बच्चों का डेटा बेस में किस प्रकार कैप्चर किया जाएगा?

पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाएगा. उनकी यूआईडी प्रक्रिया जनसांख्यिकीय सुचनाओं और चेहरे की छवि को उनके माता-पिता की यूआईडी से लिंक करने के आधार पर की जाएगी. इन बच्चों को पांच और पन्द्रह वर्ष का होने पर अपनी बायोमेट्रिक सूचनाएं दस अँगुलियों, आइरिस, और चेहरे की छवि अद्यतन कराने की आवश्कता होगी. इस आशय की सूचना मूल आधार पत्र में दी जाएगी।