हाइपरलिंक नीति

बाह्य वेबसाइटों/पोर्टलों हेतु संदर्भ लिंक

इस वेबसाइट में कई जगहों पर आपको अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों हेतु लिंक मिल जाएंगे। लिंक को आपकी सुविधा हेतु रखा गया है। यूआईडीएआई लिंक्ड, वेबसाइटों की सामग्री और विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और जरूरी नहीं कि उनमें प्रकट किए गए दृष्टिकोणों से सहमत हो। लिंक या इस पोर्टल पर अपनी लिस्टिंग की उपस्थिति मात्र को किसी भी प्रकार की सहमति नहीं मान लिया जाना चाहिए। हम गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हमेशा काम करेंगे और जुड़े पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

इस वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी में हाइपरटेक्स्ट लिंक या सूचना सृजन के संकेतक शामिल हो सकते हैं और गैर-सरकारी / निजी संगठनों द्वारा सृजित और सम्‍पोष्ति किए गए हो सकते हैं। यूआईडीएआई इन कड़ियों और संकेतकों को पूरी तरह से आपकी जानकारी और सुविधा के लिए दे रहा है।

जब आप बाहरी वेबसाइट पर एक लिंक का चयन कर यूआईडीएआई वेबसाइट को छोड़ देते हैं तो उस बाहरी वेबसाइट के स्‍वामियों/प्रायोजकों की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों के अधीन हो जाते हैं। यूआईडीएआई लिंक्ड वेबसाइटों में निहित कॉपीराइट सामग्री के प्रयोग को प्राधिकृत नहीं कर सकता। उपयोगकर्ता को इसके लिए प्राधिकृत किए जाने हेतु लिंक्‍ड वेबसाइट के स्‍वामी से अनुरोध करने का परामर्श दि‍या जाता है। यूआईडीएआई द्वारा इसकी गारंटी नहीं दी जाती कि लिंक्ड वेबसाइट भारत सरकार द्वारा जारी वेब दिशा-निर्देशों की अनुपालना करेगी।

यूआईडीएआई वेबसाइट हेतु अन्य वेबसाइटों द्वारा लिंक

आपके द्वारा इस साइट पर होस्ट की गई जानकारी को सीधे जोडने पर हमें कोई आपत्‍ति‍ नहीं है और इस हेतु किसी पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है। तथापि, इस पोर्टल पर उपलब्‍ध करवाए गए किसी लिंक के बारे में हमें सूचित करें ताकि किसी भी बदलाव या अद्यतन किए जाने संबंधी जानकारी आपको दी जा सके। साथ ही, हम अपने पृष्ठों को आपकी साइट पर फ्रेम में लोड करने की अनुमति प्रदान नहीं करते हैं। इस साइट के संबंधि‍त पृष्ठों को प्रयोक्ता के नए खोले ब्राउज़र विंडो में लोड करना होगा।

इस वेबसाइट के अतिरिक्तक, यह नीति आधार ऑनलाइन सेवा उपलब्धल करने वाले अन्यट सभी यूआईडीएआई पोर्टल पर लागू होती है, जिन्हेंय यूआईडीएआई द्वारा डिजाइन, विकसित और अनुरक्षित किया जाता है।