लक्ष्य और उद्देश्य
हमारा लक्ष्य
भारत के निवासियों को एक विशिष्ट पहचान उपलब्ध करना जिसे डिजिटल माध्यम से कहीं भी, कभी भी सत्यापित किया जा सके।
हमारा उद्देश्य
- एक अच्छी तरह से परिभाषित समय-सीमा और कड़े गुणवत्ता मेट्रिक्स का पालन करते हुए सर्वत्र निवासियों को आधार नंबर प्रदान करना
- अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऐसी संरचना बनाना जो निवासियों को उनकी डिजिटल पहचान को अद्यतन रखने व सत्यापित करने में सुविधाजनक हो
- आधार का लाभ उठाकर निवासियों को प्रभावी, दक्ष्य व निष्पक्ष सेवा मिल सके, इस हेतु भागीदारों व सेवा प्रदाताओं के साथ कार्य करना
- नवोत्थान को प्रोत्साहित करना, जिसके लिए सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा आधार से जुड़े एप्लीकेशन्स बनवाने हेतु मंच प्रदान करना
- आधार की तकनीकि संरचना की उपलब्धता, विस्तार व लचीलापन सुनिश्चित करना
- भा. वि. प. प्राधिकरण के लक्ष्यों व आदर्शों को बढ़ावा देने हेतु एक मजबूत व दीर्घ कालिक संगठन बनाना
- विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सर्वोत्तम निपुणताओं को भागीदारी के आधार पर भा.वी.प. प्राधिकरण हेतु उपयोग में लाना
हमारे बुनियादी मूल्य
- सत्यनिष्ठा
- समावेश पर आधारित राष्ट्र निर्माण
- सहयोगात्मक दृष्टिकोण तथा सहयोगियों का आदर
- निवासियों तथा सेवा-प्रदाताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना
- निरंतर समुन्नति व गुणवत्ता में सुधार
- नवपरिवर्तन की प्रेरणा से सहयोगियों के लिए नवोत्थान हेतु मंच प्रदान करना
- पारदर्शी व मुक्त संगठन में विश्वास