संगठनात्मक संरचना

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्यालय (HQ) नई दिल्ली में है और देशभर में आठ क्षेत्रीय कार्यालय (आरओ) हैं। यूआईडीएआई के दो डेटा सेंटर, एक हेब्बल (बैंगलूरू) कर्नाटक में और दूसरा मानेसर (गुरुग्राम) हरियाणा में है।

प्राधिकरण की संरचना

प्राधिकरण में एक अंशकालिक अध्यक्ष, दो अंशकालिक सदस्य और एक मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जो प्राधिकरण के सदस्य सचिव भी होंगे, की नियुक्ति की जाती है।

श्री जे. सत्यनारायण, आईएएस (सेवानिवृत्त।) (1977, आंध्रप्रदेश संवर्ग) को प्राधिकरण के अध्यक्ष(अंशकालिक) के रूप नियुक्त किया गया है।

नेट कोर सोलूशन के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री राजेश जैन और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के संस्थापक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ आनंद देशपांडे, को यूआईडीएआई के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), डॉ अजय भूषण पांडे, आईएएस (1984, महाराष्ट्र संवर्ग), प्राधिकरण के कानूनी प्रतिनिधि और प्रशासनिक मुखिया हैं।

मुख्‍यालय (HQs)

मुख्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), के सहयोग हेतु भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्तर के सात अधिकारी बतौर उपमहानिदेशक (डीडीजी) (यूआईडीएआई के विभिन्न स्कंधों के प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। उपमहानिदेशक (डीडीजी) के सहयोग हेतु सहायक महानिदेशकों (एडीजी) उपनिदेशकों, अनुभाग अधिकारियों एवं सहायक अनुभाग अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं सहयोग प्राप्त है। मुख्यालय में लेखा और आईटी शाखा सहित कुल 127अधिकारी और कर्मचारी स्वीकृत हैं।

क्षेत्रीय कार्यालय (ROs)

यूआईडीएआई के प्रत्‍येक क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख उपमहानिदेशक (डीडीजी) हैं, जिनके सहयोग हेतु सहायक महानिदेशक, उपनिदेशक, अनुभाग अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, वरिष्‍ठ लेखा अधिकारी, लेखाकार एवं वैयक्तिक कर्मचारी शामिल हैं।

क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले राज्‍यो/संघ राज्‍य क्षेत्रों की सूची निम्‍नानुसार है: