लोगो

कल्पना और लोगो

आधार तत्कालीन विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) का ब्रांड नाम है। यूआईडीएआई द्वारा जारी किये जाने वाले विशिश्ट संख्या का नाम एवं प्रतीक चिन्ह संभावित परिवर्तनकारी कार्यक्रम को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

साथ ही, आधार ब्रांड (पहले बतौर 'यूआईडी' जाना जाता था) और लोगो, देश भर के लोगों के लिए यूआईडीएआई के अधिदेश की मूल तत्‍व और भावना को संप्रेषित करने अर्थात भारत के प्रत्‍येक निवासी को उसके जनसांख्यिकीय और बॉयोमीट्रिक जानकारी से जुड़ी एक विशिष्ट पहचान संख्या जारी करना है, जिसे वे पूरे भारत में कभी भी कहीं भी अपनी पहचान साबित करने के लिए तथा अनेक लाभ और सेवाओं को प्राप्‍त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

आधार का शाब्दिक अर्थ 'बुनियाद', अथवा 'समर्थन' होता है। यह शब्द अधिकतर भारतीय भाषाओं में मौजूद है और इसलिए पूरे देश में यूआईडीएआई के ब्रांडिंग और कार्यक्रमों के संचार में इस्तेमाल किया जा सकता है।

साथ ही, आधार की विशिष्‍ट और केंद्रीकृत, ऑनलाइन सत्यापन की गारंटी बहुउद्देशीय सेवाओं और अनुप्रयोगों के निर्माण और बाजार से अधिकाधिक संपर्क की सुविधा के लिए मूलाधार बनती है।

आधार कार्ड किसी भी निवासी को देशभर में कहीं भी, कभी भी, इन सेवाओं और संसाधनों का उपयोग करने की क्षमता प्रदान करता है।

ब्रैंड दिशानिर्देश

आधार लोगो इकाई पूर्ण वर्ग रूप नहीं है। लोगों की चौड़ाई ऊंचाई की तुलना में थोड़ा अधिक है और लोगो को सही रूप में प्रस्‍तुत करने के लिए यह महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकियह ब्रांड छवि हेतु महत्‍वपूर्ण है। हमेशा नीचे चित्र में दिए गए माप के साथ लोगो का समानुपात सत्‍यापित कर ले।

आधार लोगो