कॉपीराईट नीति

इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री का नि:शुल्‍क पुनरुत्‍पादन किया जा सकता है। तथापि, सामग्री का पुनरुत्‍पादन यथार्थ रूप में किया जाना चाहिए न कि अपमानजनक ढंग से अथवा गुमराह करने के संदर्भ में। जहां कहीं भी सामग्री को प्रकाशित अथवा दूसरों को जारी किया जा रहा हो, स्‍त्रोत को प्रमुखता से स्‍वीकार किया जाना चाहिए। तथापि इस सामग्री के पुनरुत्‍पादन हेतु अनुमति किसी तृतीय पक्ष के कॉपीराईट होने के रूप में पहचाने जाने वाली सामग्री हेतु नहीं दी गई है। ऐसी सामग्री का पुनरुत्‍पादन करने के लिए संबंधित विभाग/ कॉपीराइट धारक से अनुमोदन लिया जाना आवश्‍यक है।

वेबसाइट में जानकारी के सार की समीक्षा की जा सकती है, अनुसंधान अथवा निजी अध्‍ययन हेतु पुनरुत्‍पादन अथवा अनुवाद किया जा सकता है, परंतु बिक्री हेतु अथवा व्‍यवसायिक प्रयोजनों के साथ संयोजन के रूप में इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता। वेबसाइट की जानकारी का कोई उपयोग, यूआईडीएआई को स्‍त्रोत के रूप में स्‍वीकारते हुए, लेख/पृष्‍ठ की यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) का हवाला देते हुए, किया जाना चाहिए। वेबसाईट के पुनरूत्‍पादन अथवा अनुवाद किए गए महत्‍वपूर्ण भाग का शिक्षा अथवा अन्‍य गैर-वाणिज्यिक प्रयोजनों के उपयोग के अलावा किसी अन्‍य प्रयोजन हेतु प्रयोग करने के लिए स्‍पष्‍ट एवं लिखित रूप में स्‍वीकृति की आवश्‍यकता है। एप्‍लीकेशन एवं पूछताछ को वेब मास्‍टर कोwebadmin[-]uidai[@]nic[.]inपर संबोधित किया जाना चाहिए।

इस वेबसाइट के अतिरिक्तक, यह नीति आधार ऑनलाइन सेवा उपलब्धल करने वाले अन्यट सभी यूआईडीएआई पोर्टल पर लागू होती है, जिन्हेंय यूआईडीएआई द्वारा डिजाइन, विकसित और अनुरक्षित किया जाता है।