आधार नामांकन के दौरान किस प्रकार का डेटा लिया जाता है ?

आधार नामांकन के लिए दो प्रकार का डेटा लिया जाता है, जनसांख्यिकीय ( जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि , पता, मोबाईल नम्बर और ई-मेल आईडी) एवं बायोमेट्रिक (जैसे दस अँगुलियों की छाप, दोनों आँख की पुतलियों की स्कैनिंग और फोटो)। मोबाईल नम्बर और ई-मेल वैकल्पिक हैं।