क्‍या प्रमाणन परीक्षा के लिए पंजीकरण हेतु कोई अनिवार्य आवश्‍यकता है?

क) अभ्‍यर्थी के आधार में उसका मोबाइल नंबर पंजीकृत होना चाहिए।
ख) अभ्‍यर्थी को ब्‍लैकलिस्‍ट में नहीं डाला गया हो।
ग) अभ्‍यर्थी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्‍त कर ली हो।
घ) अभ्‍यर्थी को लिंक https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar से ऑफलाइन आधार सूचना – एक्‍सएमएल फाइल डाऊनलोड करनी होगी।
ङ) अभ्‍यर्थी को लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/ से वर्चुअल आईडी वाला ई-आधार डाऊनलोड करना होगा।
च) अभ्‍यर्थी https://uidai.gov.in/aadhaar-eco-system/training-testing -certification-ecosystem.html पर उपलब्‍ध परीक्षा संरचना, लर्नर गाइड एवं परीक्षा संरचना अवश्‍य पढ़ें।
छ) अभ्‍यर्थी को परीक्षा के लिए योग्‍यता प्राप्‍त होना चाहिए